एक्सप्लोरर
UKSSSC पेपर लीक मामले में एक शिक्षक गिरफ्तार, मास्टर माइंड का है करीबी
UKSSSC पेपर लीक मामले में एक शिक्षक गिरफ्तार. STF देहरादून ने धामपुर इंटर कॉलेज के शिक्षक को बिजनौर से गिरफ्तार किया है. आरोपी शिक्षक योगेंद्र सिंह पेपर लीक कांड के मास्टर माइंड केंद्रपाल का करीबी है. आरोपी योगेंद्र सिंह धामपुर के KM इंटर कालेज का शिक्षक है. आरोप है कि शिक्षक योगेंद्र ने केंद्रपाल से पेपर खरीदा था. STF ने अब तक 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बिजनौर के धामपुर से पेपर लीक में अब तक पाँचवी गिरफ्तारी हैं.
और देखें

























