25 अप्रैल से Kedarnath Dham Yatra की शुरुआत, मौसम साफ होते ही तैयारियां में तेजी | Uttarakhand News
25 अप्रैल से केदारनाथ धाम की यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. मौसम साफ होते ही यात्रा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इस बीच केदारपुरी में चल रहे पुनर्निमाण काम में भी तेजी आ गई है. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर ट्रैक्टर की सवारी. जहां सांस फूल जाए वहां दम दिखा रहा ट्रैक्टर. केदारनाथ धाम में सामान पहुंचाने के लिए ये ट्रैक्टर काफी मददगार साबित रहा है. ट्रैक्टर पर लादकर भारी भरकम सामान को केदारनाथ पहुंचाया जा रहा है. मगर यहां ट्रैक्टर चालक विरमल की हिम्मत की दात देनी होगी. इतनी चढ़ाई पर भी ट्रैक्टर चलाना आसान नहीं है, इसलिए लोग चालक के हुनर की तारीफ कर रहे हैं. विरमल शाही का कहना है कि वो 2014 से केदारनाथ में काम कर रहे हैं. पहली बार उन्होंने 2014 में ट्रैक्टर से केदारनाथ धाम में सामान पहुंचाया था.

























