UP Nikay Chunav के लिए Irfan Solanki से Akhilesh Yadav की मुलाकात जरूरी या मजबूरी ? | UP News
जेल में सपा का 'पठान', अखिलेश क्यों हैं परेशान? .... क्या निकाय चुनाव में निकाय 'सहानुभूति' वाले 'दांव' से मिलेगा वोट.... अखिलेश यादव और इरफान सोलंकी की कुछ ही देर में होने वाली मुलाकात को लेकर ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं... लोग पूछ रहे हैं कि जिस विधायक पर कई गंभीर आरोप हैं... उसके परिवार, साथी संबंधी भी जेल में बंद हैं... तो ऐसे में अखिलेश यादव को जेल में मिलने जाने के मायने क्या हैं .... आजम खान के मामले में अखिलेश ने इतनी तेजी नहीं दिखाई... लेकिन इरफान सोलंकी के जेल जाते ही उनसे मिलने का प्लान तैयार कर लिया... साथ ही कानपुर देहात में हिरासत में हुई बलवंत की मौत मामले में भी पीड़ित के एक गुहार पर दौड़े चले आए... आखिर इसके पीछे सियासी कहानी क्या है ...

























