Global Investors Summit: लखनऊ में निवेश का सज गया सबसे बड़ा मंच, जानिए कौन-कौन शामिल होगा ?
अब बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की।कल से लखनऊ में शुरू होने वाले इस समिट को यादगार बनाने के लिए योगी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब सबकी निगाहें शुक्रवार पर हैं...जब देश के आला उद्योगपति यूपी में निवेश को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं....कल के दिन डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में यूपी की बढ़ती साख...पर खास चर्चा होगी। इस समिट में डिफेंस, एरोस्पेस से लेकर ईवी मैन्युफैक्चरिंग की दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं...तो वेयर हाउसिंग, टूरिज्म और टेक्सटाइल्स से लेकर....MSME क्षेत्र पर खास फोकस रहेगा। पीएम मोदी और सीएम योगी कारोबार जगत के दिग्गजों को यूपी में निवेश का महामंत्र देंगे।


























