एक्सप्लोरर
गैंगस्टर संजीव जीवा का RLD से ही गहरा नाता, मुजफ्फरनगर कनेक्शन से जुड़ी ये बात जानते हैं क्या ?
पश्चिमी यूपी का कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की मुजफ्फरनगर में भी संपत्ति थी....1 साल पहले जिला प्रशासन ने संजीव जीवा की 4 करोड़ की संपत्ति पर सीलिंग की कार्रवाई की थी....ये बेनामी संपत्ति संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी के नाम से थी....संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी 2017 के चुनाव में RLD के टिकट पर मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थी....
और देखें

























