Breaking News : CM Yogi ने यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर कही बड़ी बात | UP News
सीएम योगी ने यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था. बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे, आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है. जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी की कानून व्यवस्था बदतर थी पहले यहां दंगे होते थे, लेकिन 2017 से लेकर 2023 तक यूपी में एक भी दंगे नहीं हुए. 6 साल में यूपी में कोई कर्फ्यू नहीं लगा. सीएम योगी लखनऊ-हरदोई में 1000 एकड़ में विस्तृत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के मौके पर बोल रहे थे.

























