Agra: नगर निगम के अधिशासी अभियंता पर भ्रष्टाचार का आरोप, BJP विधायक ने की शिकायत
आगरा में भ्रष्टाचार को लेकर लेटर बम फूटा है... नगर निगम में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात इंजीनियर आरके सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं....जिसकी शिकायत आगरा छावनी से भाजपा विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश ने आरके सिंह पर रिश्वत लेकर टेंडर देने और विकासकार्यों में कमीशनखोरी का आरोप लगाया है....साथ ही अधिशासी अभियंता की बेनामी संपत्तियों की जांच विजिलेंस की टीम से कराने की सीएम योगी से मांग की है....भाजपा विधायक ने इसके लिए सीएम योगी को बाकायदा एक चिट्ठी भी लिखी है....एबीपी गंगा की टीम ताजगंज की उन गलियों में पहुंची जहां लगातार भाजपा विधायक को जनता की ओर से शिकायत मिल रही थी....इस दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गुणवत्ताहीन विकास और भ्रष्टाचार की कई शिकायतें ताजगंज के लोग करते दिखे....

























