इतिहासकार ने Rana Sanga के बारे में जो बोला उसे सुन आपकी रोंगटें हो जाएगी खड़ी | ABP News
पिछले कई हफ़्तों से लगातार इतिहास के पन्ने पलटे जा रहे हैं. पहले समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने औरंगज़ेब का गुणगान किया...उसको लेकर देश भर में विवाद हुआ...फिर संभल के मेले के बहाने इतिहास के पन्नों में सालार मसूद ग़ाज़ी को भी तलाशा गया...और अब मेवाड़ के राजा राणा सांगा तक बात पहुंच गई है जिनको संसद के भीतर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने गद्दार बताया. रामजी लाल सुमन के इस बयान के ख़िलाफ़ देश के अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं...राजस्थान से यूपी-बिहार तक इस बयान का विरोध किया जा रहा है...करणी सेना ने समाजवादी सांसद को धमकी भी दी है...दूसरी तरफ़ इस पर राजनीति भी हो रही है...बीजेपी के नेता, अखिलेश यादव पर सवाल उठा रहे हैं...राजस्थान विधानसभा में हंगामा हो रहा है...रामजी लाल सुमन से माफ़ी की मांग की जा रही है. वहीं विवादों के बावजूद रामजी लाल सुमन माफ़ी मांगने से इनकार कर रहे हैं...कह रहे हैं कि उन्होंने जो कुछ कहा वो बाबरनामा के आधार पर कहा है...अखिलेश यादव ने भी उनकी निंदा नहीं की बल्कि ये कहा कि रामजी लाल सुमन ने इतिहास का एक पन्ना पलटा है.


























