विश्व की सबसे ऊंची रेलवे ब्रिज, पीएम मोदी ने किया Chenab Bridge का उद्घाटन | भारत की इंजीनियरिंग का चमत्कार
1 हजार 300 मीटर लंबा और 359 मीटर ऊंचा.. ये चिनाब ब्रिज नए भारत की पहचान है, कश्मीर में विकास की बयार है, आर्किटेक की अद्भुत मिसाल है, जिसके सामने कुतुबमीनार से लेकर एफिल टावर तक बौने नजर आ रहे हैं, दुर्गम वनों और ऊंचे पर्वतों को जीतकर देश को ये नायाब ब्रिज मिला है, ((नए भारत का ये अप्रतीम, अविश्वसनीय और अकल्पनीय अजूबा देश के इंजीनियरों के भगीरथ प्रयास का विहंगम संगम भी है, ))सालों की मेहनत के बाद चिनाब ब्रिज कल भारत को मिलने जा रहा है, जो सामरिक रूप में भी बेहद खास है..पीएम मोदी कल चिनाब के इस ब्रिज को दोपहर 12 बजे देशवासियों को समर्पित करने जा रहे हैं, ((चेनाब ब्रिज की कलाकृति तो आपके सामने है,)) स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको दिखाने जा रहे हैं चेनाब ब्रिज का शून्य से शिखर तक का सफर

























