ब्लैक बॉक्स से खुलेगा विमान के क्रैश का सच?
2 दिन पहले अहमदाबाद के आसमान में जो हवाई हादसा हुआ, देश अभी भी उसके ग़म में डूबा हुआ है...दर्द की अलग-अलग कहानियां सामने आ रही हैं...किसी का पूरा परिवार तबाह हो गया तो किसी के सपने हमेशा-हमेशा के लिए टूट गए...इन सबके बीच अब इस हादसे की जांच आगे बढ़ रही है...देश और विदेश की अलग-अलग जांच एजेंसियों की तफ्तीश के अलावा आज नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक हाई लेवल जांच कमेटी का एलान किया है जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव करेंगे...ये कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट 3 महीने में सौंपेगी...उधर हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी DGCA ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों में अतिरिक्त जांच के आदेश दिए हैं ताकि ऐसे हादसे की आशंका बिल्कुल भी न बचे...एअर इंडिया ने इस आदेश के बाद अपने 33 में से 9 बोइंग 787 विमानों में जांच पूरे कर ली है जबकि बाक़ी 24 विमानों में जांच की प्रक्रिया जारी है...


























