2025 का चुनाव कौन जीतेगा...तेजस्वी या नीतीश?
कटिहार से आपका स्वागत है। बंगाल और झारखंड की सीमा से सटा हुआ है। गंगा समेत चार नदियां कटिहार से होकर गुजरती हैं। मान्यता के मुताबिक जब भगवान कृष्ण यहां आए थे तो यहीं के मनिहारी में उनका मणि खो गया था। सामाजिक समीकरण की बात करें तो कटिहार में 44 फीसद मुस्लिम आबादी है, कांग्रेस के तारिक अनवार यहां से मौजूदा सांसद हैं। विधानसभा की 7 सीटें हैं जिनमें 4 पर NDA और 3 पर महागठबंधन का कब्जा है। पहले दौर के लिए प्रचार 4 तारीख को खत्म हो जाएगा, इसलिए हर पार्टी पूरा जोर लगा रही है। हालांकि अचानक बारिश होने और मौसम खराब होने की वजह से प्रचार पर असर पड़ रहा है। आज सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के नाम संदेश जारी किया, नीतीश ने दावा किया कि 2005 से पहले बिहार में हालात बेहद खराब थे, उन्होंने कानून व्यवस्था ठीक किया। बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त किया। नीतीश ने कहा कि अपने परिवार के लिए नहीं पूरे बिहार के लिए ईमानदारी सा काम किया, अब डबल इंजन की सरकार में विकास की रफ्तार और बढ़ी है। नीतीश बिहार में सुशासन का दावा कर रहे हैं लेकिन विरोधी लगातार सवाल उठा रहे हैं। मोकामा में जिस तरह से दुलारचंद यादव की हत्या हुई, तेजस्वी यादव पूछ रहे हैं कि ये जंगलराज नहीं तो क्या है? सवाल ये है कि नीतीश के राज में कितना बदला है बिहार, 2025 का चुनाव कौन जीतेगा...तेजस्वी या नीतीश? हमारे साथ कटिहार की जनता जुड़ गई है उन्हीं से जानते हैं। कटिहार से आपका स्वागत है। बंगाल और झारखंड की सीमा से सटा हुआ है। गंगा समेत चार नदियां कटिहार से होकर गुजरती हैं। मान्यता के मुताबिक जब भगवान कृष्ण यहां आए थे तो यहीं के मनिहारी में उनका मणि खो गया था। सामाजिक समीकरण की बात करें तो कटिहार में 44 फीसद मुस्लिम आबादी है, कांग्रेस के तारिक अनवार यहां से मौजूदा सांसद हैं। विधानसभा की 7 सीटें हैं जिनमें 4 पर NDA और 3 पर महागठबंधन का कब्जा है। पहले दौर के लिए प्रचार 4 तारीख को खत्म हो जाएगा, इसलिए हर पार्टी पूरा जोर लगा रही है। हालांकि अचानक बारिश होने और मौसम खराब होने की वजह से प्रचार पर असर पड़ रहा है। आज सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के नाम संदेश जारी किया, नीतीश ने दावा किया कि 2005 से पहले बिहार में हालात बेहद खराब थे, उन्होंने कानून व्यवस्था ठीक किया। बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त किया। नीतीश ने कहा कि अपने परिवार के लिए नहीं पूरे बिहार के लिए ईमानदारी सा काम किया, अब डबल इंजन की सरकार में विकास की रफ्तार और बढ़ी है। नीतीश बिहार में सुशासन का दावा कर रहे हैं लेकिन विरोधी लगातार सवाल उठा रहे हैं। मोकामा में जिस तरह से दुलारचंद यादव की हत्या हुई, तेजस्वी यादव पूछ रहे हैं कि ये जंगलराज नहीं तो क्या है? सवाल ये है कि नीतीश के राज में कितना बदला है बिहार, 2025 का चुनाव कौन जीतेगा...तेजस्वी या नीतीश? हमारे साथ कटिहार की जनता जुड़ गई है उन्हीं से जानते हैं।


























