विदेशी ताकतों के इशारे पर Mahakumbh को बदनाम करने वाले हिंदू कौन ? । Mahakumbh Water Controvercy | ABP NEWS
समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की और उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार को घेरा. सपा चीफ अखिलेश ने कानपुर से बात शुरू की और फिर महाकुंभ, रोजगार, बजट के साथ महाकुंभ में स्नान को लेकर सरकार पर तंज भी कसा.सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा सरकार मेरे स्नान करने पर मुझे घेर रही है, सब तो उसने धुलवा दिया मंदिर धुलवाया, सीएम आवास धुलवाया अब मैंने गंगा में स्नान किया अब गंगा किससे धुलवाएंगे. जब कन्नौज में मंदिर में गया तो मंदिर धो दिया, मुख्यमंत्री आवास को धो दिया. उन्होंने कहा कि कानपुर बने कामपुर, कानपुर लाखों लोगों को रोजगार देता था.पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा सरकार ने न पिछले बजट में और न ही इस बजट में कानपुर को कुछ दिया. कानपुर पावर प्लांट को हमने खुलवाया था जो देश की अर्थ व्यवस्था में कारगर है. कानपुर आते समय देखा यहां गंगा का पानी सूख गया, मई-जून में क्या होगा पता नहीं यहां बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं. आगरा में मुख्यमंत्री गए हुए हैं यहां गंगा सूख गई, वहां यमुना सूख जाएगी.सपा चीफ अखिलेश ने कहा त्रिवेणी की शुद्धता पर सेंट्रल और स्टेट का प्रदूषण बोर्ड लड़ रहा है ये डबल इंजन की सरकार ने ही डबल ब्रेल्डर की सरकार है. सदन में मुख्यमंत्री ने उर्दू को लेकर ऐसी बात बोली ओर स्पीकर मुस्करा रहे हैं. लोकतंत्र में इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती. उर्दू को जिस तरह से बोला जा रहा है उसमें बहुत से शब्द है टर्किश है, जर्मन है, बाहर से लाए हुए शब्द हैं.


























