Ideas of India: लापता लेडीज को ऑस्कर अवॉर्ड नहीं मिलने पर क्या बोले आमिर खान ?
'लापता लेडीज' आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है जिसे किरण राव ने डायरेक्ट किया था. 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था और दुनिया भर में फिल्म की खूब सराहना हुई थी. 'लापता लेडीज' ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी लेकिन अवॉर्ड जीतने से चूक गई. अब आमिर खान ने इसकी वजह का खुलासा किया है. एबीपी आईडियाज ऑफ समिट में बात करते हुए आमिर खान ने 'लापता लेडीज' को ऑस्कर अवॉर्ड ना मिलने को लेकर बात की. इस सवाल पर कि फिल्म में कहां कमी रह गई, उन्होंने कहा- 'कमी तो कोई नहीं रही, बहुत शानदार फिल्म है. लेकिन हमें ये याद रखना चाहिए कि जब हम फॉरेन लैंग्वेज कैटेगिरी में कंपीट करते हैं तो दुनिया के जितने 80-90, करीबन 85 देशों से एंट्रीज आई थीं और हर देश अपनी बेस्ट फिल्म भेजती है.'

























