एक्सप्लोरर
Uttarkashi Cloudburst: पहाड़ों का कहर, Kinnaur में पत्थर, Uttarkashi में तबाही, रेस्क्यू जारी
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक बाइक सवार पर पहाड़ से पत्थर गिरे, जिससे वह मामूली रूप से घायल हुआ. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में त्रासदी के दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. धराली तक पहुँचने के रास्ते बंद हैं, जिससे गाड़ियाँ नहीं पहुँच पा रही हैं. सेना, NDRF, SDRF और मेडिकल टीमें हवाई मार्ग से मौके पर पहुँच रही हैं. धराली गाँव मलबे में दबा है, जहाँ कई फीट ऊँचा मलबा पूरे गाँव को अपनी चपेट में लिए हुए है. आपदा के वक्त जान बचाने की कोशिश कर रहे लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है. हर्षिल, भटवाड़ी, धराली और उत्तरकाशी के इलाकों में हालात सामान्य होने में हफ्तों लग सकते हैं. 1000 लोगों के इस गाँव में अब मौत का सन्नाटा पसरा है. रेस्क्यू टीमों ने अब तक करीब 300 लोगों की जान बचाई है, पर कई लोग अभी भी लापता हैं. जमीन के नीचे दबे लोगों को ढूंढने के लिए खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया गया. सेना के हेलीकॉप्टरों से लोगों को निकालकर राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा है. घायलों को ऋषिकेश के AIIMS और देहरादून के जिला अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. एक व्यक्ति ने बताया, "हम उधर रेस्क्यू पे जा रहे थे, उधर एक दम पीछे से तूफान आ गया उसमें। एक दम इतना तूफ़ान आया, हम सब बह गए थे।" हर्षिल में सेना का कैंप भी तबाह हुआ है. धराली तक पहुँचने का रास्ता भूस्खलन के कारण बंद है, कई जगहों पर सड़कें गायब हो गई हैं और पुल बह गए हैं. अस्थाई रास्ते बनाने का काम जारी है.
न्यूज़
Parking Area में Air India प्लेन हुआ हादसे का शिकार! | breaking | delhi | National Capital | ABP News |
Parking Area में Air India प्लेन हुआ हादसे का शिकार! | breaking | delhi | ABP News
Chitra Tripathi: ठाकरेशाही का पतन... इनसाइड फैक्ट्स जो चौंकाने वाले | BMC Election Results
Bharat Ki Baat: BMC की जंग में बाजीगर कैसे बनी BJP? | BMC Election Result | Vote Counting
Sandeep Chaudhary: मुंबई का विपक्ष को संदेश...बंटोगे तो हारोगे रेस? | BMC Election Results
और देखें

























