एक्सप्लोरर
Uttarkashi Cloudburst: पहाड़ों का कहर, Kinnaur में पत्थर, Uttarkashi में तबाही, रेस्क्यू जारी
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक बाइक सवार पर पहाड़ से पत्थर गिरे, जिससे वह मामूली रूप से घायल हुआ. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में त्रासदी के दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. धराली तक पहुँचने के रास्ते बंद हैं, जिससे गाड़ियाँ नहीं पहुँच पा रही हैं. सेना, NDRF, SDRF और मेडिकल टीमें हवाई मार्ग से मौके पर पहुँच रही हैं. धराली गाँव मलबे में दबा है, जहाँ कई फीट ऊँचा मलबा पूरे गाँव को अपनी चपेट में लिए हुए है. आपदा के वक्त जान बचाने की कोशिश कर रहे लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है. हर्षिल, भटवाड़ी, धराली और उत्तरकाशी के इलाकों में हालात सामान्य होने में हफ्तों लग सकते हैं. 1000 लोगों के इस गाँव में अब मौत का सन्नाटा पसरा है. रेस्क्यू टीमों ने अब तक करीब 300 लोगों की जान बचाई है, पर कई लोग अभी भी लापता हैं. जमीन के नीचे दबे लोगों को ढूंढने के लिए खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया गया. सेना के हेलीकॉप्टरों से लोगों को निकालकर राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा है. घायलों को ऋषिकेश के AIIMS और देहरादून के जिला अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. एक व्यक्ति ने बताया, "हम उधर रेस्क्यू पे जा रहे थे, उधर एक दम पीछे से तूफान आ गया उसमें। एक दम इतना तूफ़ान आया, हम सब बह गए थे।" हर्षिल में सेना का कैंप भी तबाह हुआ है. धराली तक पहुँचने का रास्ता भूस्खलन के कारण बंद है, कई जगहों पर सड़कें गायब हो गई हैं और पुल बह गए हैं. अस्थाई रास्ते बनाने का काम जारी है.
न्यूज़
New Year Celebration: नए साल की दस्तक..पार्टी ऑल नाइट | New Year
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट

























