Uttarakhand Cloudburst: केदारनाथ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, हेलीकॉप्टर के जरिए चल रहा बचाव अभियान | ABP NEWS
उत्तराखंड के केदार घाटी में अब भी एक हजार से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं..जिनको निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.रहे हैं. अब तक बहुत से लोगों को निकाला जा चुका है..हेलिकॉप्टर की मदद से भी लगातार लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. उत्तराखंड में कई नदियों के उफान पर होने के कारण अचानक आई बाढ़ और एक मकान ढहने से कुछ लोगों की मौत हो गई तथा अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उत्तराखंड में सुरक्षा बलों ने खोज और बचाव अभियान जारी रखा है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारी बारिश के कारण केदार घाटी में सड़कें क्षतिग्रस्त होने के बाद विभिन्न स्थानों पर फंसे कई तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को बचाया जा रहा है।


























