Uproar over Holi: मंत्री रघुराज सिंह के होली को लेकर दिए गए बयान पर सपा प्रवक्ता ने दी प्रतिक्रिया | ABP News
3 दिन बाद होली है.. लेकिन होली के पहले कुछ विवाद बयान.. इस त्योहार के रंग में भंग डालने जैसा काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले संभल में होली मनाने को लेकर सियासी बयान बाजी हुई और अब.. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ने होली पर एक बयान देकर सियासी घमासान को दिशा दे दी है.. होली का त्योहार नजदीक है, लेकिन इससे पहले कुछ विवादित बयानों ने माहौल को गर्म कर दिया है... हाल ही में संभल में होली मनाने को लेकर सियासी बयानबाजी देखने को मिली, और अब उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री के बयान ने राजनीतिक बहस को और तेज कर दिया है। इन बयानों से ऐसा लग रहा है मानो होली के रंगों में सियासत का रंग घुलने की कोशिश की जा रही हो... त्योहार की खुशियों के बीच इस तरह के विवाद जनता के बीच हलचल पैदा कर रहे हैं...


























