UP Politics: उत्तर प्रदेश में नजूल भूमि बिल पर क्यों हो रहा विवाद ? | ABP News
ABP News: नजूल भूमि बिल को लेकर यूपी की राजनीति गर्मा गई है। विपक्ष कह रहा है कि बीजेपी की आपसी लड़ाई का नतीजा है । उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में सबसे ज्यादा चर्चा नजूल बिल की रही. हालांकि आखिरी वक्त में यह बिल फंस गया. अब यह सवाल उठ रहा है कि विधानसभा में नजुल संपत्ति विधेयक कैसे फंसा? बीजेपी के विधायकों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की. विधायकों ने बिल पास होने की सूरत में बीजेपी को पूरे राज्य में होने वाले भारी नुकसान की आशंका जताई. नेता विधान परिषद केशव प्रसाद मौर्य भी विधेयक से असहमत दिखे. खास बात यह कि विधानसभा में में बिल का विरोध करने वाले दोनों भाजपा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह और हर्ष बाजपेई प्रयागराज क्षेत्र से आते हैं. डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी इसी क्षेत्र से हैं.

























