Top News: पटना के SKM Hall पहुंचे Rahul Gandhi...'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' में हुए शामिल | Bihar
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज (सोमवार) बिहार दौरे पर हैं. सबसे पहले वे बेगूसराय में कन्हैया कुमार के साथ पदयात्रा में शामिल हुए. इसके बाद पटना पहुंचे. पटना में उन्होंने 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने पार्टी की गलती मानते हुए कहा कि जो काम पहले हो जाने चाहिए थे, जिस गति से होने चाहिए थे, वो नहीं हुए. उन्होंने कहा कि वह पहले ऐसे शख्स हैं जो यह गलती मान रहे हैं. इसलिए अब बिहार में ईबीसी, ओबीसी, दलित, सबको जोड़कर आगे बढ़ेंगे. राहुल गांधी ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले हमने जिलाध्यक्षों का चुनाव किया. पहले दो तिहाई अपर कास्ट थे, अब दो तिहाई ईबीसी, ओबीसी और दलित हैं. यह भी कहा कि हमने हार में महिलाओं, दलितों और पिछड़ों को प्रतिनिधित्व देने का लक्ष्य रखा है. हम राजनीति में युवा और इन वर्गो के लिए दरवाजे खोलना चाहते हैं. बिहार का चेहरा बदलना चाहते हैं.

























