SIR को लेकर और सख्त हुई UP सरकार, 21 BLO पर की गई सख्त कार्रवाई । Breaking News
SIR को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर गाजियाबाद प्रशासन ने काम में सुधार की चेतावनी दी और फिर भी जब लोग नहीं माने तो सिहानी गेट थाने में 21 BLOs पर केस दर्ज करा दिया गया....खास बात यह है कि ये सभी बीएलओ एक ही विधानसभा के हैं ऐसे BLO जिन पर FIR भी हुई है अगर वो अभी भी अपना कार्य समय अवधि में पूरा कर लेते हैं तो फिर बाद में उसको हम खत्म भी कर देंगे तो उद्देश्य ये नहीं है किसी को पनिश करना उद्देशय यहीं है कि 'गंभीरता' के बारे में बताना जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे बीएलओ जो अपना काम पूरा कर रहे हैं उनके लिए प्रशासन की तरफ से कैश इनाम का इंतजाम किया गया है.. साथ ही उनके परिवार सहित होटल में रुकने और खाने का इंतजाम भी किया जाएगा


























