Terror Attack: पहलगाम में Tourists पर आतंकी हमला क्यों? Amarnath Yatra से पहले साजिश?
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पीक टूरिस्ट सीजन के दौरान पर्यटकों के एक समूह पर आतंकी हमला हुआ है, जिसमें कम से कम चार पर्यटक घायल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, घायल पर्यटक राजस्थान से थे। पूर्व डीजीपी एसपी वैद के अनुसार, पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले आतंकी अमरनाथ यात्रा से पहले पर्यटन और शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि स्थानीय आतंकी लगभग खत्म हो चुके हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और अतिरिक्त बल मौके पर भेजे गए हैं। आपको बता दे पहलगाम के इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन जारी किया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए सुरक्षा बलों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी स्वतंत्रता दी गयी गयी है। इस घटना में कुछ लोगों
के घायल होने की संभावना बताया जा रहा है

























