लाठी, बंदूक,तलवार...करणी सेना के आगे सरकार लाचार?
लाठी, बंदूक,तलवार...करणी सेना के आगे सरकार लाचार? । Karni Sena Protest आगरा में करणी सेना ने रविवार को 'रक्त स्वाभिमान सम्मेलन' का भव्य आयोजन कर अपनी एकजुटता और ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया। यह सम्मेलन ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित हुआ, जहां देशभर से हजारों की संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता पहुंचे। कार्यक्रम में राजपूत समाज की एकजुटता, गौरव और सम्मान को लेकर जोरदार भाषण दिए गए। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू सहित कई प्रमुख नेता मंच पर उपस्थित रहे। सम्मेलन का उद्देश्य समाज में युवाओं को संगठित करना और अपने अधिकारों के लिए आवाज़ बुलंद करना था। आयोजन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। सभा में स्वाभिमान, संस्कृति और शौर्य के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, और सभी ने एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया।


























