Spy Arrest: भारत से जासूसी मामले में अब तक 10 संदिग्ध गिरफ्तार | Jyoti Malhotra | Operation Sindoor
ज्योति जासूस की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियां पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी हैं... इसी कड़ी में हरियाणा के नूंह से 2 दिन में दो गिरफ्तारियां हुईं... 18 मई को पुलिस ने अरमान को पकड़ा तो 19 मई को नूंह के कांगरका गांव से तारीफ नाम के जासूस को धर दबोचा... तारिफ पर आरोप है कि वो व्हाट्सएप के जरिए भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दो पाकिस्तानी कर्मचारियों को दे रहा था... इसलिए तारीफ की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तानी उच्चायोग के दो कर्मचारी आसिफ बलोच और जाफर सहित 3 के खिलाफ केस दर्ज किया गया... बताया जा रहा है कि इन्हीं पाकिस्तानी कर्मचारियों की मदद से मोहम्मद तारिफ़ पाकिस्तान वीजा रैकेट चलाता था... आरोपी तारिफ एक झोलाछाप डॉक्टर है...जांच में पता चला है कि तारिफ अपने परिवार के साथ पाकिस्तान भी जा चुका है... उसके पिता ने भी पाकिस्तान जाने की बात को कबूल किया है।

























