आसमानी आफत से बिगड़े हालात, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में माँ गंगा का पानी शहर तक पहुँच गया है, जिससे पिछले पाँच-छह दिनों से मुश्किलें बढ़ गई हैं। सामान और दूध की आपूर्ति प्रभावित हुई है। मध्य प्रदेश में भी पानी का प्रकोप देखा गया है, जहाँ कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पानी का तमाशा देखने के लिए पुलों पर खड़े थे। ऐसे लोगों के लिए कहा गया है कि "मजाक अब सजा बन जाए, कोई नहीं जानता।" मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पानी के तेज बहाव से एक पुल बह गया, जहाँ कल तक गाड़ियाँ चलती थीं, वहाँ अब पानी का रास्ता बन गया है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित चित्रकूट जिला भी पानी के प्रकोप का सामना कर रहा है, जहाँ मंदाकिनी नदी के किनारे बने घाटों में लोग तैर रहे हैं। राजस्थान के झालावाड़ में एक बाइक सवार ने पानी के तेज बहाव को कमतर समझने की कोशिश की और पुल पार करते समय पानी में बह गया। मध्य प्रदेश के छत्तरपुर में एक एम्बुलेंस पानी में बह गई, हालांकि ड्राइवर को समय रहते बाहर निकाल लिया गया था। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में भारी बारिश के बाद एक धर्मशाला की दीवार एक खड़ी कार पर गिर गई, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कार में कोई मौजूद नहीं था। ये तस्वीरें विभिन्न इलाकों में बारिश के बाद हुई तबाही को दर्शाती हैं।


























