SIR Row: 12 राज्यों में जारी SIR प्रक्रिया को लेकर बड़ा फैसला, EC के इस कदम से BLO को मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। वोटर लिस्ट सुधार अभियान के दौरान एक बीएलओ ने कथित दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। मृतक सर्वेश बीएलओ ने जान देने से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें लगातार हो रहे दबाव, बार-बार आने वाले कॉल्स, काम की समय सीमा और मानसिक तनाव का ज़िक्र किया गया है। परिवार का आरोप है कि एनसीआर–एसआईआर और स्थानीय अधिकारियों के फोन कॉल्स की वजह से सर्वेश मानसिक रूप से बेहद परेशान थे। परिवार के अनुसार उनके 81 फॉर्म मिसमैच थे और काम पूरा न होने का दबाव बढ़ता जा रहा था। जिले के अधिकारी का दावा है कि मृतक ने 65% काम पूरा कर लिया था और किसी बीएलओ को नोटिस जारी नहीं किया गया था। वोटर लिस्ट सुधार अभियान के दौरान अब तक देशभर में कुल 29 मौतें दर्ज हुई हैं—मध्य प्रदेश 8, गुजरात 6, उत्तर प्रदेश 6, पश्चिम बंगाल 5, राजस्थान 2, केरल 1 और तमिलनाडु 1। यह मामला अब शीतकालीन सत्र में उठने की संभावना है।

























