First Sawan Somwar 2025: हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, Har Ki Pauri पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम!
सावन के पवित्र महीने का पहला सोमवार है और हरिद्वार में शिव भक्तों का भारी सैलाब उमड़ा हुआ है। हर की पैड़ी पर जहाँ तक नज़र जाती है, सिर्फ भोले के भक्त ही दिखाई देते हैं। भक्त गंगा में स्नान कर रहे हैं और पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मान्यता है कि पूरे वर्ष की तपस्या का फल सावन के सोमवार में व्रत और पूजा से मिल जाता है। यही वजह है कि भोले के भक्त सावन के सोमवार को बेहद खास मानते हैं। चंडीगढ़, मेरठ और रोहतक जैसे दूर-दराज के इलाकों से भी भक्त हरिद्वार पहुँचे हैं। एक भक्त ने कहा, "बहुत बढ़िया सर, बहुत मन को सुकून मिल रहा है।" यहाँ कांवड़ लेने आए भक्त भी अपनी कांवड़ तैयार कर रहे हैं। भक्तों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उत्तराखंड पुलिस और आरएएफ के जवान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद हैं। वॉच टावर से भी निगरानी की जा रही है ताकि भक्तों को कोई दिक्कत न हो।


























