First Sawan Somwar 2025: आस्था का सैलाब, मंदिरों में उमड़ी भीड़, Kanwar Yatra और Bhasma Aarti
सावन के पहले सोमवार का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन उपवास रखने और विधि-विधान से पूजा करने पर भगवान शिव भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। यही कारण है कि आज सुबह से देशभर के मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ता नजर आया। शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई और मंदिर परिसर शिव के जयकारों से गूंजते रहे। एक ओर भोलेनाथ के भक्त अपने आराध्य का जलाभिषेक करने मंदिरों में पहुंचे, वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में शिव भक्त कावड़ लेकर अपने घरों की ओर प्रस्थान करते दिखे। पूरे देश में "बम बम भोले" की गूंज सुनाई दी। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (जहां भस्म आरती की गई), झारखंड के वैद्यनाथ धाम और हरिद्वार सहित देश के विभिन्न हिस्सों से भक्ति भावना से भरे दृश्य सामने आए। मुजफ्फरनगर में कावड़ लेकर जा रहे भक्तों के पैरों में छाले होने के बावजूद उनका उत्साह कम नहीं हुआ। एक भक्त ने कहा, "बहुत अच्छा है, हम लोगो को बहुत आनंद आ रहा है। चलने में कष्ट का कोई अहसास नहीं हुआ है जैसे हम चार में पहुँच जाएंगे।" हर उम्र के लोग भोले बाबा की भक्ति में लीन दिखाई दिए।


























