Saif Ali Khan Discharge: अस्पताल में 160 घंटे बिताने के बाद घर पहुंचे सैफ अली खान, पुलिसकर्मी तैनात | ABP NEWS
Saif Ali Khan Discharge From Hospital: Saif Ali Khan House Security: एक्टर सैफ अली खान बहुत जल्द लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. उनके घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. सैफ डिस्चार्ज के बाद अपने पुराने घर फॉर्च्यून हाइट्स में शिफ्ट होंगे और ऐसे में पुलिस उनके घर के आसपास बैरिकेडिंग कर रही हैं. सैफ अली खान का हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद पहला वीडियो सामने आया है. एक्टर अपनी ब्लैक कलर की कार में फ्रंट पर सीट पर दिखे. इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान और आंखों पर काला चश्मा लगाए दिखाई दिए. Saif Ali Khan Discharged: होंठों पर हंसी, आखों पर चश्मा, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, सामने आई पहली झलकSaif Ali Khan Discharged: होंठों पर हंसी, आखों पर चश्मा, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, सामने आई पहली झलक घर के बाहर बैरिकेडिंग कर रही पुलिस करीना कपूर आज डिस्चार्ज के लिए हॉस्पिटल पहुंची थीं. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस वहां से घर के लिए निकल गईं. डिस्चार्ज के बाद सैफ अपने पुराने घर में शिफ्ट होने वाले हैं. करीना यहां पहुंचीं हैं और सेफ्टी को लेकर चिंतित दिख रही हैं. इस घर के बाहर मीडिया और पैपराजी की भारी भीड़ है. इसे देखते हुए अब पुलिस बैरिकेडिंग कर रही है. घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम घटना के बाद सैफ अली खान के घर की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है. उनके घर में एक्स्ट्रा सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं. फिलहाल वायरिंग और डक्ट भी बंद करने का काम किया जा रहा है. डॉक्टर ने बताया एक महीने में ठीक होंगे सैफ सैफ अली खान का ऑपरेशन और इलाज करने वाली 4 डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि सैफ चल पा रहे है. वो बात कर पा रहे है लेकिन उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में 1 महीना का समय लगेगा. डॉक्टर ने बताया है कि उनके पीठ में जो आरोपी ने चाकू मारा था और चाकू का आधा हिस्सा टूट गया था उस एरिया की कॉस्मेटिक सर्जरी हुई है जिसे हील होने में महीना भर लगेगा. तब तक सैफ को वजन उठाने,जिम करने और शूटिंग करने से डॉक्टरों ने मना किया है और पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है. साथ ही उन्हें जनरल सर्जरी फिजिशियन को भी समय समय पर अपना जख्म कितना भरा वो दिखाना होगा.
























