Sachin Pilot ने फूंका बगावत का बिगुल, बहत बड़ी मुसीबत में पड़ी Congress! | Ashok Gehlot | Rajasthan
Sachin Pilot And Ashok Gehlot Row: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चुनाव जीता है. अब सीएम को लेकर पार्टी के अंदर माथापच्ची चल रही है. उधर 5 महीने बाद जिस राजस्थान में चुनाव होने हैं वहां कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है. सचिन पायलट का मूड देखकर लगता नहीं कि वो आसानी से मानने वाले हैं. अजमेर से निकली उनकी पद यात्रा जयपुर में खत्म हो गई लेकिन तेवर वही पुराने वाले हैं.
सचिन पायलट अपनी ही पार्टी के नेता और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और अगर यही स्थिति रही तो फिर पार्टी के लिए चुनाव में मुश्किल खड़ी हो सकती है. साल 2018 में जब सचिन पायलट पार्टी के अध्यक्ष थे तब उनके नेतृत्व में कांग्रेस सत्ता में आई थी लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बने, तब पायलट को डिप्टी सीएम के संतोष करना पड़ा लेकिन 2020 में पायलट सरेआम बागी हो गए. अब उन्होंने कहा है कि बातें अगर नहीं मानी गई तो आंदोलन करेंगे.

























