Doctor के भेष में अस्पतालों में 'मौत के एजेंटों' से जनता को बचाने वाली रिपोर्ट
कहते हैं कि भगवान को तो किसी ने देखा नहीं है-लेकिन जब-जब हम किसी अच्छे डॉक्टर को देखते हैं, तो उसकी सूरत में भगवान का अक्स ढूंढ़ने लगते हैं। शायद इसीलिए डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है...लेकिन हमारे समाज में कुछ डॉक्टर ऐसे भी हैं, जो भगवान तो दूर...इंसान कहलाने के भी लायक नहीं हैं। वो फर्जी डॉक्टर हैं । सफेद कोट में छुपे हुए ऐसे शैतान- जिनके पास न तो डॉक्टरी की डिग्री है-और न ही किसी अस्पताल- या क्लिनिक में बैठकर लोगों का इलाज करने का लाइसेंस है। आज आपको कुछ ऐसे ही शैतानों के खिलाफ घंटी बजानी है-जो जान-बूझकर लोगों की जिंदगी को मौत के मुंह में धकेल देते हैं ।...तो देरी किस बात की है... फोन उठाओ...और शहर-शहर छुपे बैठे फर्जी डॉक्टरों की घंटी बजाओ ।


























