Ram Kripal Yadav : काफिले पर हुए हमले पर को लेकर रामकृपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया | Breaking News
EXIT POLL के नतीजों के बीच पाटलिपुत्र सीट पर सियासी तनाव बढ़ गया है... हां बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर कल हमला हुआ था..रामकृपाल यादव ने कहा है कि ये हमला उन्हें जान से मारने की साजिश थी..पटना की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर शनिवार 1 जून को फायरिंग की गई। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राम कृपाल यादव पर शनिवार (01 जून) की शाम मसौढ़ी के तिनेरी गांव के पास हमला हो गया. इस घटना में वो बाल-बाल बच गए. फायरिंग भी हुई थी. अब राम कृपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है. रविवार (02 जून) को उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. बताया कि कैसे पूरी घटना हुई है. हालांकि, गोली रामकृपाल को नहीं लगी और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं




























