Mahant Narendra Giri के सुसाइड नोट पर क्यों उठ रहे हैं सवाल? समझिये यहां | मास्टर स्ट्रोक
महंत नरेंद्र गिरि आज ब्रह्मलीन हो गए... प्रयागराज के बाघम्बरी गद्दी मठ के भीतर ही...महंत नरेंद्र गिरि को भू-समाधि दी गई. वैदिक मंत्रोच्चार और पुष्पवर्षा के बीच महंत नरेंद्र गिरि को उसी नींबू के पेड़ के नीचे भू-समाधि दी गई जिसका जिक्र महंत नरेंद्र गिरि के कथित सुसाइड नोट में था. भू-समाधि में महंत नरेंद्र गिरि को पालथी मारकर बैठाया गया जिसके बाद तमाम रीति-रिवाजों के मुताबिक भू-समाधि की प्रक्रिया समाप्त हुई. सबकुछ वैसा ही हुआ जैसा महंत के कथित सुसाइड नोट में लिखा हुआ था. लेकिन महंत के उत्तराधिकारी को लेकर पेंच फंस गया है. सबसे बड़ा विवाद महंत के उत्तराधिकारी को लेकर है और बलवीर गिरि की दावेदारी कमजोर पड़ती दिख रही है





























