एक्सप्लोरर
हमारे गठबंधन की रूपरेखा अगले 72 घन्टे में स्पष्ट हो जाएगी : Manoj Jha
हमारे गठबंधन की रूपरेखा अगले 72 घन्टे में स्पष्ट हो जाएगी. सारी बातें तय हो गई है. कांग्रेस से बातचीत पटरी पर है और ट्रेन भी चलेगी. गोद के बच्चे को भी पता है कि नीतीश कुमार के सामने चेहरा तेजस्वी यादव ही हैं. कांगेस समेत सभी सहयोगी समहत हैं क्योंकि इस पर विचार करने की जरूरत भी नहीं है.
और देखें



























