नेताओं ने अपनी बयानबाजी से होली को कर दिया बदरंग ! । Holi 2025 । Sambhal Masjid | ABP News
महाराष्ट्र में होली और नमाज दोनों ही धार्मिक आस्थाओं से जुड़े महत्वपूर्ण आयोजन हैं. यहां दोनों को आपसी सम्मान और सौहार्द के साथ मनाने की परंपरा रही है. हालांकि, महाराष्ट्र में कई ऐसे जिले हैं, जहां गड़बड़ी होने की संभावना है, इसलिए फडणवीस सरकार ने तैयारी कर ली है. महाराष्ट्र में बीड सरपंच हत्या, पुणे रेप केस, धनंजय मुंडे का इस्तीफा, नितेश राणे और अबू आजमी के विवादित बयानों से सियासत गर्म है, इसलिए राज्य में थोड़ी भी गडबड़ी ना हो, इसलिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्शन प्लान बनाया है. फडणवीस के पास ही गृहमंत्रालय की जिम्मेदारी है.गृह विभाग ने सीधा मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था और होली को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. मुंबई पुलिस मोहम्मद अली रोड, पायधुनी, भायखला, नागपाडा, मानखुर्द गोवंडी, वांद्रे कुर्ला जैसे इलाकों में ज्यादा नजर बनाए रखे हुए है. यह सभी मुस्लिम समुदाय की संख्या वाले इलाके माने जाते हैं, पर यहां हिंदू भी रहते हैं. इस वजह से थोड़ी भी हालत खराब ना हो जाए इसलिए मुंबई पुलिस इन इलाको पर ध्यान दे रही है.


























