प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार RSS हेडक्वॉर्टर जाएंगे PM Modi, Mohan Bhagwat से होगी मुलाकात | ABP News
Hindi News: थोड़ी देर बाद पीएम मोदी पहुंचेंगे नागपुर RSS मुख्यालय.... संघ के संस्थापकों को देंगे श्रद्धाजलि, मोहन भागवत से भी होगी मुलाकात, प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला दौरा...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज थोड़ी देर बाद नागपुर पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय पर संघ के संस्थापकों को श्रद्धाजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री का संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है। यह प्रधानमंत्री मोदी का संघ मुख्यालय का प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला दौरा है, जो इस दौरे को खास बनाता है।प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, क्योंकि संघ के संस्थापक और इसके योगदान को लेकर पीएम मोदी का यह श्रद्धांजलि अर्पित करना एक प्रतीकात्मक संदेश है। इसके साथ ही, पीएम मोदी और मोहन भागवत की मुलाकात भारतीय समाज और राजनीति में महत्वपूर्ण चर्चा का विषय बन सकती है।
























