PM Modi US Visit: New York में मोदी का भव्य स्वागत, ग्लोबल मंच पर मोदी ने दिखाई भारत की ताकत..
ABP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर पहुंचते ही मोदी-मोदी के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. भारतीय समुदाय के लोगों ने पूरे जोश के साथ ये नारा लगाया. राष्ट्रगान भी हुआ. पीएम मोदी ने अपना संबोधन भारत माता की जय के साथ किया और कहा कि अपना नमस्ते अब ग्लोबल हो चुका है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अमेरिका में रह रहे भारतीयों की सराहना कहते हुए कहा कि आप लोगों ने भारत के नाम को गर्व से भर दिया है. आप लोग भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं. मां भारती ने हमें जो सिखाया है वो कभी भूल नहीं सकते. आपने भारत को अमेरिका से और अमेरिका को भारत से कनेक्ट किया है. सात समंदर पार भी कोई ऐसी गहराई नहीं जो आपको भारत से दूर कर सके.

























