PM Modi US Visit: भारत रवाना होने से पहले Ukraine के राष्ट्रपति Zelensky से मिले पीएम मोदी
ABP News: भारत रवाना होने से पहले जेलेंस्की से मिले PM मोदी..न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से द्विपक्षीय बात..3 महीने में PM मोदी और जेलेंस्की की तीसरी बैठक PM ने कहा- युद्ध विराम का रास्ता निकालना पड़ेगा..जेलेंस्की से बोले PM मोदी- युद्ध का अंत ढूंढा जाए....जेलेंस्की ने मोदी की शांति पहल की तारीफ की.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (23 सितंबर) को न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की. एक महीने के अंदर दोनों नेताओं के बीच ये दूसरी मुलाकात थी. अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान PM मोदी कई हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं. इसमें शनिवार को विलमिंगटन में क्वाड लीडर्स समिट भी शामिल है.
























