Pakistani Spy: ज्योति की फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुलेंगे ISI और वॉट्सएप चैट के राज | Breaking
हिंदुस्तान में पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क के खिलाफ़ बड़े ऑपरेशन में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद उसकी पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ा दी गई है; जांच एजेंसियां ज्योति के सीने में दबे कई राज़ उगलवाने की कोशिश में हैं। हिसार पुलिस को अब ज्योति के फ़ोन और लैपटॉप की उस फोरेंसिक रिपोर्ट का बेसब्री से इंतज़ार है, जिससे डिलीट की गई चैट्स और ISI कनेक्शन समेत कई अहम सबूत मिलने की उम्मीद है, खासकर पहलागाम अटैक के बाद डिलीट किए गए संदेशों पर फोकस है। इस बीच, ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने जांच पर सवाल उठाते हुए कहा, '5 दिन में कुछ नहीं निकला तो ये 4 दिन में क्या निकलेगा?', साथ ही सरकारी वकील की मांग की है, जबकि वाराणसी से तुफैल और दिल्ली से हारुन की भी इस जासूसी कांड में गिरफ्तारी हुई है

























