Pahalgam Terror Attack:सीमा पर खतरे का साया, गांववालों ने बम-गोलों से बचने के लिए घरों में बनाए बंकर
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन के बीच और पहलगाम आतंकी हमले के बाद जो स्थिति बनी है, उसके बाद पाकिस्तान की तरफ़ से होनेवाली फायरिंग, दागे जानेवाले बम-गोलों से खुद का बचाव करने के लिए सीमा पर बसे गाँवों के लोगों ने अब अपने घरों में ही बंकर बनाने की शुरुआत कर दी। उरी तहसील का नांबला गांव जो पाकिस्तानी पोस्ट साजीवार, ख़्वाजा बांडी और हाजी पीर पोस्ट से केवल 2-3 किमी के हवाई अंतर पर है वहाँ के लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए कच्चे बंकर बनाना शुरू कर दिया है। यहां के निवासी जहांगीर से एबीपी न्यूज ने बात की और जाना की आख़िर सरहद पर रहनेवाले भारतीय मौजूद हालात पर क्या राय रखते है।

























