Breaking News: Navneet Rana के बयान पर फायर हुए Owaisi, कहा- छोटे भाई को रोक रखा है | ABP News
ABP News: हैदराबाद की चुनावी लड़ाई में अमरावती की सांसद नवनीत राणा का15 सेकेंड वाला बयान गरमा गया है...असदुद्दीन ओवैसी कल नवनीत राणा के बयान पर सवाल उठा रहे थे. लेकिन अब ओवैसी ने एक चुनावी रैली में गियर बदलते हुए बेहद आक्रामक अंदाज में हमला बोला है. अमरावती की सांसद नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है.. उन्होंने ट्वीट में लिखा छोटा टॉप है, सालार का बेटा है, किसी की भी सुनने वाला नहीं है वो...आगे उन्होंने बयान दिया कि मैंने छोटे अकबरुद्दीन ओवैसी को बहुत समझाकर रोक रखा है, छोड़ दूं क्या? छोटे-छोटे, तुमको मालूम ही क्या है कि छोटा क्या है। मेरा छोटा भाई तोप है, वो सालार का बेटा है। बहुत मुश्किल से समझाकर बैठाना पड़ता है। एक बार अगर छोटा निकल गया तो किसी के बाप की नहीं सुनता सिवाय मेरे। मैंने रोक रखा है वरना जिस दिन कह दिया कि मियां मैं आराम करता हूं तुम संभाल लो तो...


























