Non Veg Ban In Navratri: नवरात्रि से पहले मांस-मछली बैन की मांग पर BJP-AAP में बवाल | Delhi | EID
Hindi News: 30 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहे हैं और नवरात्र के दूसरे ही दिन 31 मार्च को ईद है। दोनों समुदाय अपना-अपना त्योहार अपने-अपने तरीके से मनाएंगे...दरअसल दिल्ली के बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने नवरात्र के दौरान दिल्ली में मीट की दुकानें बंद करने की मांग उठाई है। उनकी दलील है कि इस बार मीठी ईद है तो सेवइयां खाकर मनाएं...मटन खाने की क्या जरूरत है? देश में क्या खाएं और कब खाएं इसको लेकर किसी तरह का कोई कानून नहीं है और भारत तो वैसे भी विविधता वाला देश है जहां हिंदू धर्म में भी नवरात्र को अलग-अलग तरीके मनाया जाता है। तय है कि आने वाले दिनों में रवींद्र नेगी का छोड़ा गया ये शिगूफा जोर पकड़ेगा

























