NEET Paper Leak: नीट मामले में पटना AIIMS के MBBS के 4 छात्र हो सकते हैं निलंबित | ABP News |
NEET Paper Leak: NEET पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई की टीम ने गुरुवार (18 जुलाई) को पेपर लीक मामले से जुड़े 4 छात्रों को गिरफ्तार किया है. वहीं, चारों छात्रों को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई का कहना है कि ये चारों स्टूडेंट पटना स्थित एम्स में पढ़ने वाले एमबीबीएस के छात्र हैं. इन छात्रों पर आज 19 जुलाई को एक्शन हो सकता है...बताया जा रहा है कि इन छात्रों को निलंबित किया जा सकता है. बता दें नीट पेपर लीक मामले में सुनवाई होनी है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच सुनवाई कर रही है. माना जा रहा है कि तीनों जजों की बेंच आज इस मामले में अपना फैसला सुना सकती है.


























