Mursghidabad News: दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत गिरी
दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। आठ से दस लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है, जिसमें NDRF की टीम, फायर फाइटर्स और स्थानीय लोग शामिल हैं। हादसा देर रात हुआ जब लोग सो रहे थे। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के निचले फ्लोर पर मरम्मत का काम चल रहा था और इसी दौरान यह हादसा हुआ।दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक चार मंजिला इमारत गिर गई, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का दावा है कि 20 से अधिक लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। NDRF और फायर डिपार्टमेंट की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के समय इमारत के निचले फ्लोर पर मरम्मत का काम चल रहा था।

























