Hamas Chief Ismail Haniyeh Killed: ईरान की राजधानी...मोसाद ने लिखी खूनी कहानी ?
वो दुश्मन को मारने के बाद क्रेडिट नहीं लेते....वो सबूत भी नहीं छोड़ते...कुछ कहते नहीं..लेकिन दुनिया को पता चल जाता है..कि क्या हुआ है..और किसने किया ?.....दुनिया एक बार फिर उन किलर एजेंट्स का एक्शन देखकर दंग है...हमास में मातम है..और इजरायल में जश्न..क्योंकि वो किलर एजेंट्स मोसाद के थे और उन्होंने जिस शख्स को मारा है..वो इजरायल का सबसे बड़ा दुश्मन था...इस्माइल हानिया. 7 अक्टूबर के हमले के बाद..।इजरायल ने 5 लोगों की लिस्ट बनाई ...इसमें से इस्माइल हानिया मारा जा चुका है..और मोहम्मद दाएफ नाम के टारगेट को भी इजरायल ने मार देने का दावा किया है...दाएफ को हमास का शैतान भी कहा जाता था..2 हफ्ते पहले गाजा में idf के हमले में दाएफ मारा गया...अब बचे 5 में से 3..इस रिपोर्ट में देखिए..कौन है इजरायल के 3 मोस्ट वांटेड.


























