Meerut Murder Case: 'मुस्कान और साहिल को फांसी की सजा मिलनी चाहिए' मुस्कान के पिता का बड़ा बयान
सौरभ राजपूत की कथित हत्या के लिए जेल में बंद उसकी पत्नी और उसका प्रेमी मादक पदार्थ नहीं मिलने के कारण बेचैन दिख रहे हैं और उनकी नींद तक हराम हो गई है. इस बात का दावा जेल अधिकारियों ने किया है. स्थानीय अदालत द्वारा मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद बुधवार से दोनों को चौधरी चरण सिंह जिला जेल में रखा गया है.जेल सूत्रों ने बताया कि दोनों अत्यधिक तनाव में दिख रहे हैं. एक सूत्र ने बताया, ‘‘मुस्कान और साहिल ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. दोनों खाने-पीने में भी ना-नुकुर कर रहे हैं.’’जेल अधिकारी के मुताबिक मुस्कान और साहिल का नशे का आदी होना, इसकी वजह बताते हैं. अधिकारियों का कहना है कि जेल में आने के बाद नशीला पदार्थ नहीं मिलने से उनकी हालत बिगड़ने लगी है और दोनों को बेचैनी, घबराहट तथा दौरे पड़ने लगे हैं.

























