महाकुंभ पर मौलाना का 'बखेड़ा'
आज से ठीक पांचवे दिन 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन पहले शाही स्नान के साथ आस्था का सबसे बड़ा मेला प्रयागराज महाकुंभ शुरू हो जाएगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के लिये प्रयागराज पहुंच गये हैं। ..पहुंचते ही योगी ने फिर से सारी तैयारियों का जायज़ा लिया। ..महाकुंभ की टेंटसिटी में घूमे..साधु-संतों से बात की..सुनिश्चित किया कि इंतज़ामों में कोई कमी न रह जाए। लेकिन हमारी ये ख़बर महाकुंभ की तैयारी पर नहीं, बल्कि उस ज़मीन पर है जहां ये मेला लगा है..और जहां योगी आज घूम रहे थे। ...मेले की जम़ीन को वक्फ प्रॉपर्टी बताने वाले मौलवी पर साधु-संत भड़के हुए हैं...मौलवी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

























