एक्सप्लोरर
Make in India: 'तीसरी सबसे बड़ी Economy', स्वदेशी और Vocal for Local का मंत्र!
भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस आर्थिक प्रगति के लिए देश को अपने आर्थिक हितों के प्रति सजग रहना होगा। सरकार किसानों, लघु उद्योगों और नौजवानों के रोजगार को सर्वोपरि मानकर प्रयास कर रही है। देश के हर नागरिक का दायित्व है कि वह स्वदेशी का संकल्प ले। यह बात हर व्यक्ति को हर पल दोहराते रहना चाहिए। कोई भी राजनीतिक दल या राजनेता देश हित में इस भाव को जगाए। अब कुछ भी खरीदते समय एक ही तराजू होना चाहिए। हम उन्हीं चीजों को खरीदेंगे, जिसे बनाने में किसी न किसी भारतीय का पसीना बहा है और जो भारत के लोगों के कौशल्य से बनी है। यही हमारे लिए स्वदेशी है। हमें Vocal for Local मंत्र को अपनाना होगा और Make in India प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना होगा। घर में आने वाला हर नया सामान स्वदेशी ही होना चाहिए। व्यापार जगत और दुकानदारों से भी आग्रह किया गया है कि वे सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचें। त्योहारों और शादियों के समय भी स्वदेशी खरीदने का संकल्प देश की सच्ची सेवा होगी। विदेश में शादियां कर देश का धन लुटाने से बचने का भी आग्रह किया गया है।
न्यूज़
Mahadangal Full Show: ममता की हरी फाइल में कुछ 'काला' है? | Mamata Banerjee | BJP | TMC | Bengal
ED की रेड को लेकर Bengal to Delhi मची खलबली! विरोध में सड़को पर उतरी Mamta Banarjee
West Bengal Protest: बंगाल की राजनीति में बड़ा बवाल..TMC के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन | BJP
West Bengal Protest: कोलकाता हाईकोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई..14 तक टली | High Court | BJP
पहले बेटी का किया अपहरण फिर कर दी मां की हत्या, परिजनों की मांग बिना बेटी नहीं करेंगे अंतिम संस्कार
और देखें

























