Maharashtra New CM: महायुति ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, शपथ के पहले क्या बोले Devendra Fadnavis
महायुति के दोनों नेताओं का आभार- फडणवीस..राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा- फडणवीस..हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया- फडणवीस..कल शपथ ग्रहण में तीनों दलों के नेता रहेंगे- फडणवीस..शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी शामिल होंगे- फडणवीस..कल शाम साढ़े 5 बजे होगा शपथ ग्रहण- फडणवीस..'पिछले ढाई साल में हम तीनों ने साथ मिलकर फैसले लिए'..'महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम करेंगे' इस निर्णय के बाद अब देवेंद्र फडणवीस समर्थक विधायकों के नाम के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. महायुति के नेता दोपहर 3.30 बजे राजभवन जाएंगे. महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण कार्य़क्रम आयोजित किया जाना है. इस कार्य़क्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
























