Maharashtra Elections 2024: माहिम सीट पर तकरार, शिंदे बोले 'राज ने बिन बताए उतारा उम्मीदवार..'
ABP News TV | महाराष्ट्र की चुनावी लड़ाई में मुंबई की माहिम सीट को लेकर चर्चा गर्म है, माहिम सीट इसलिए चर्चा में है क्योंकि वहां से पहली बार राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पहली बार चुनाव मैदान में हैं, इस सीट पर शिंदे गुट से शिवसेना के पुराने कार्यकर्ता सदा सर्वणकर चुनाव लड़ रहे हैं, अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है... शिंदे ने संकेत दिया है कि राज ठाकरे के बेटे के खिलाफ माहिम सीट से उनकी पार्टी के उम्मीदवार बने रहेंगे। शिंदे ने कहा है कि राज ठाकरे ने मुझसे बात किए बिना उम्मीदवार उतारे, लोकसभा में राज ठाकरे हमारे साथ से, माहिम सीट पर शिवसेना के पुराने कार्यकर्ता मैदान में हैं, कार्यकर्ताओं के मनोबल का भी ध्यान रखना है...


























