Maharashtra Election2024: कथित वोट जिहाद के मामले में ED की छापेमारी ! | Breaking News
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मालेगांव के बैंक से जुड़ा बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि मालेगांव के एक बैंक में बेनामी हवाला के जरिए 125 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में पहुंचे, जिसके बाद इन खातों से पैसे निकालकर उन्हें दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिया गया। सोमैया ने आरोप लगाया कि यह पैसा वोट जिहाद के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले मालेगांव में 250 करोड़ रुपये के बेनामी हवाला ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ था, जिसे लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सोमैया ने मांग की कि इस मामले की गहन जांच की जाए और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उनका आरोप है कि इस तरह के फंड का इस्तेमाल चुनावी ध्रुवीकरण और वोट बैंक को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है।


























