Maharashtra Election 2024: उलेमाओं के समर्थन पत्र मुस्लिम धर्मगुरु Sajjad Nomani का बड़ा बयान |
ABP News TV: महाराष्ट्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। उलेमाओं के समर्थन पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सज्जाद नोमानी ने कहा कि वह महाविकास आघाड़ी (MVA) के 269 उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। इसमें 117 मराठा, ओबीसी और 23 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं। सज्जाद नोमानी का यह बयान आगामी चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि उलेमाओं का समर्थन कई चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि MVA को समर्थन देने का निर्णय मुस्लिम समुदाय के हित में लिया गया है। यह बयान महाराष्ट्र के राजनीतिक माहौल में नई हलचल पैदा कर सकता है, और चुनावी रणनीति में अहम बदलाव ला सकता है।


























